International News:फिलीपींस में एक छोटा प्लेन हुआ क्रैश, भारतीय छात्र पायलट समेत दो की मौत

ख़बर शेयर करें -

फिलीपींस में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक भारतीय छात्र पायलट और उसके फिलिपिनो ट्रेनर की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो सीटों वाला विमान अपायाओ प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।बचावकर्मी दुर्घटनास्थल से कैप्टन एडजेल जॉन लुंबाओ तबुजो और छात्र पायलट अंशुम राजकुमार कोंडे के शव नहीं निकाल सके।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इको एयर सेसना 152 विमान मंगलवार दोपहर 12:16 बजे लाओआग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ हुआ था। इसके बाद उसका संपर्क टूट गया और वह लापता हो गया। इसे दोपहर 3:16 बजे तुगुएगाराव हवाई अड्डे पर पहुंचना था। विमान का मलबा बुधवार दोपहर को अपायाओ प्रांत में मिला।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-खगमराकोट में डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज लगवाया गया पिंजरा

फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएपी) ने कहा कि एक खोज टीम को बुधवार को उत्तरी अपायो प्रांत में लापता छोटा विमान सेसना 152 का मलबा मिला। सीएएपी के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि विमान में सवार दो व्यक्तियों के शवों को निकालने के लिए अभियान जारी है। इस बीच फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने विमान के संचालक इको एयर इंटरनेशनल एविएशन अकादमी के संचालन को निलंबित कर दिया है। जांच पूरी होने तक फ्लाइंग स्कूल का संचालन निलंबित रहेगा।