International News:20 साल में पहली बार सिंगापुर में किसी महिला को दी गई फांसी, जाने मामला

ख़बर शेयर करें -

लगभग 20 वर्षों में पहली बार इस देश ने किसी महिला को 31 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई एक 45 वर्षीय नागरिक को फांसी दे दी है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि 2018 में “कम से कम 30.72 ग्राम” ड्रग की तस्करी का दोषी पाए जाने के बाद सरिदेवी बिन्ते जमानी को शुक्रवार को फांसी दे दी गई।

🔹सिंगापुर में नशीली दवाओं के अपराधों के लिए मृत्युदंड 

ब्यूरो ने कहा कि जमानी के मामले में “कानून के तहत पूरी प्रक्रिया” का पालन किया गया था और पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें कानूनी सलाह तक पहुंच दी गई थी। एमनेस्टी इंटरनेशनल सहित मानवाधिकार समूहों के विरोध के बावजूद जमानी की फांसी की सजा बरकरार रखी गई। मानवाधिकार समूहों का तर्क है कि सिंगापुर में नशीली दवाओं के अपराधों के लिए मृत्युदंड का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है। साथ ही आरोप लगाया कि यह देश नशीली दवाओं के इस्तेमाल को रोकने के लिए कुछ नहीं करता है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थानाध्यक्ष धौलछीना ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बयान में कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से उन देशों से, जिन्होंने कानूनी तौर पर या व्यवहारिक तौर पर, मौत की सजा को समाप्त कर दिया है, उनसे सिंगापुर में इस अमानवीय, अप्रभावी और भेदभावपूर्ण प्रथा को रोकने में मदद करने का आह्वान करते हैं।” एक स्थानीय वकालत समूह ट्रांसफॉर्मेटिव जस्टिस कलेक्टिव ने फांसी से पहले अधिकारियों की “खूनी प्यास” के लिए निंदा की थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ब्रेकिंग न्यूज: यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास फटा बादल, 10–12 मजदूर लापता,SDRD का लापता मजदूरों को खोजने का सर्च ऑपरेशन जारी

🔹आखिरी बार 2004 में एक महिला को फांसी दी थी

मार्च 2022 से सिंगापुर ने नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए विदेशियों सहित 15 लोगों को फांसी दी है। इस अमीर देश ने कोविड​​-19 महामारी के दौरान एक छोटे से ब्रेक के बाद फांसी दिए जाने का सिलसिला फिर से शुरू किया है। बुधवार को 57 साल के मोहम्मद अजीज बिन हुसैन को करीब 50 ग्राम हेरोइन की तस्करी के आरोप में फांसी दे दी गई थी। सिंगापुर ने आखिरी बार 2004 में एक महिला को फांसी दी थी। तब 36 वर्षीय हेयरड्रेसर येन मे वोएन को मादक पदार्थों की तस्करी के लिए फांसी दी गई थी।