International News:ताइवान में खुला पहला हिन्दू मंदिर,प्रवासी भारतीयों ने जताई खुशी,जानिए क्या है खास

ख़बर शेयर करें -

ताइवान की राजधानी ताइपे में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हुआ है।इस मंदिर को सबका मंदिर नाम दिया गया है, जिससे हिन्दू समुदाय में खुशी की लहर है।इस मंदिर को ताइवान और भारत के बीच संबंधों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों पर गहरा असर पड़ेगा।

🔹भारतीय समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध को मिलेगा बढ़ावा 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के इस इकलौते हिंदू मंदिर को नाम ‘सबका मंदिर’ रखा गया है।जिससे हिन्दू समुदाय में खुशी की लहर है। ताइवान में रहने वाली भारतीय नागरिक सना हाशमी ने WION न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि ‘इस मंदिर की स्थापना भारत में भारतीय समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध को बढ़ावा देने के लिए ताइवान की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।मंदिर का उद्घाटन भारत-ताइवान संबंधों की सांस्कृतिक कहानी में एक ऐतिहासिक क्षण है.’ 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चम्पावत की सोनी बिष्ट ने पेश की महिला सशक्तिकरण की मिसाल: 'ग्रामोत्थान योजना' से बदली तकदीर, बकरी पालन से बनीं आत्मनिर्भर

मंदिर को महत्वपूर्ण बता रहे लोग 

‘सबका मंदिर’ पर ताइवान में आईआईटी-इंडियंस की संस्थापक डॉ. प्रिया लालवानी पुर्सवेनी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह न केवल ताइवान में रहने वाले भारतीयों के साथ बल्कि ताइवान के नागरिकों के लिए भी महत्‍वपूर्ण है. बता दें कि इस उपलब्धि का श्रेय दो दशकों से ताइवान में बसे भारतीय प्रवासी और एक प्रसिद्ध भारतीय रेस्तरां के मालिक एंडी सिंह आर्य को दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:​अल्मोड़ा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम के 'मन की बात' का 130वां एपिसोड; नवाचार और AI पर रही चर्चा

🔹भगवान शंकर, श्रीराम की प्रतिमाएं स्थापित 

सबका मंदिर” में भगवान शंकर, श्रीराम की प्रतिमा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं लगी हुई हैं. जिससे ताइवान में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोगों में ख़ुशी की लहर है. ताइवान में रहने वाले कुछ भारतवंशी इस खबर पर हैरानी जता रहे हैं. यह ताइवान का पहला मंदिर माना जा रहा है जहां भारतीय समुदाय इकट्ठा हो सकता है, इस स्थान पर पहले से ही एक “इस्कॉन मंदिर” और एक भगवान गणेश मंदिर था. ताइवान ने हाल ही में मुंबई में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की योजना के बारे में बताया था।