अंतर्राष्ट्रीय बड़ी खबर :मैक्सिको के एक कार रेसिंग शो में ताबड़तोड़ फायरिंग में 10 रोड रेसर्स की मौत, 9 लोग हुए घायल

ख़बर शेयर करें -

बाजा कैलिफोर्निया स्टेट अटॉर्नी जनरल ऑफिस की ओर से इस गोलीबारी की जानकारी दी गई है। यह हमला ऑल टेरेन कार रेसिंग शो के दौरान इंसेनाडा शहर के सैन विसेंट इलाके में हुआ था।इस गोलीबारी में 10 रोड रेसर की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग इस गोलीबारी में घायल हो गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार 911 कॉल में जो शिकायत दर्ज कराई गई थी उमसे कहा गया था कि ग्रे रंग की कार से एक लंबी गन बाहर निकली और यहां के प्रतिभागियों पर गोली बरसाने लगी, यह घटना दोपहर 2.18 बजे की है। 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा इण्टर कालेज अल्मोड़ा में दसवीं का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत,इंटर में योगेश बिष्ट तो दसवीं में ललित बिष्ट ने किया स्कूल टॉप

म्युनिसिपल और स्टेट पुलिस, द मरीन, फायर डिपार्टमेंट और मेक्सिन रेड क्रॉस घटना के बाद मौके पर पहुंची। मेयर अर्माडो आयला रोबल्स ने बताया कि अटॉर्नी जनरल रिकार्डो इवान कार्पियो सैंचेज कमिशन का स्पेशल ग्रुप इस गोलीबारी की जांच कर रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking बड़ा हादसा जब टीचर ने छीना मोबाइल तो इस बच्ची ने स्कूल में लगा दी आग 20 बच्चों की मौत

हालांकि अभी तक इस गोलीबारी में मारे गए लोगों की पहचान नहीं बताई गई है। मेक्सिको रेड क्रॉस ने घायलों को नॉर्दर्न बाजा कैलिफिर्निया में घायलों को भर्ती कराया।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments