उत्तराखंड में यहाँ पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, 1 बदमाश को लगी गोली, 1 हुआ फरार

खानपुर थाना क्षेत्र में ब्राह्मणवाला तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, 1 बदमाश को लगी गोली, 1 हुआ फरार
लक्सर तहसील क्षेत्र स्थित खानपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खानपुर पुलिस द्वारा ब्राह्मणवाला तिराहे पर चेकिंग के दौरान 2 अज्ञात बदमाशों द्वारा चेकिंग अभियान को अंजाम दे रही पुलिस पर फायर झोंक दिया दरअसल खानपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के मुताबिक खानपुर थाना पुलिस द्वारा नियमित स्तर पर ब्राह्मण वाला तिराहे पर रूटीन चेकिंग अभियान को अंजाम दिया जा रहा था कि उसी दौरान दो अज्ञात तत्वों द्वारा पुलिस पर फायर झोंक दिया गया
जिसके बाद फायर होते ही पुलिस बल फौरन क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए फायर झोंकने वाले अज्ञात तत्वों की धरपकड़ में जुट गया और आखिरकार काफी देर तक चली पुलिस की कांबिंग के बाद एक आरोपी बदमाश को मौके पर ही धर दबोच लिया गया मगर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया वहीं खानपुर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के मुताबिक एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए रुड़की स्थित सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है वही पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की गहनता के साथ जांच और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं !