अल्मोड़ा के इन जगहों में गहराया जल संकट, टैंकर भी पड़ रहे कम, ट्रक से बँट रहा पानी

अल्मोड़ा। जिले में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। गर्मी से आम लोगों के साथ ही जल संस्थान की मुश्किल बढ़ा दी है। हालात यह हैं कि टैंकर कम पड़ गए हैं और ट्रक को पानी बांटने के लिए लगाना पड़ा है।
डीनापानी, मोतियापाथर, हवालबाग, कसारदेवी सहित अन्य हिस्सों में पेयजल आपूर्ति ठप है जिससे यहां की बीस हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जल संस्थान यहां टैंकर और ट्रक से पानी पहुंचाकर लोगों की जरूरत पूरी करने में जुटा है।
जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही जल संकट गहरा गया है। पेयजल योजनाओं का जलस्तर घटने से नलों में पानी नहीं आ रहा जिससे लोग परेशान हैं। डीनापानी, मोतियापाथर, हवालबाग, बल्टा, तोली, कसारदेवी, अंग्यारपानी में पांच दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है और नल सूखे हैं। ऐसे में यहां की बीस हजार से अधिक की आबादी पानी के लिए तरस गई है। जल संस्थान के लिए लोगों को पानी उपलब्ध कराना चुनौती बन गया है।
पानी बांटने के लिए टैंकर की कमी से जूझ रहे जल संस्थान के लिए इसके लिए ट्रक लगाने पड़ रहे हैं। जल संस्थान ने शनिवार को नौ टैंकर और एक ट्रक का अधिग्रहण कर प्रभावित क्षेत्रों में पानी बांटा। इस दौरान टैंक देखते ही लोग पानी के लिए उसकी तरफ दौड़ पड़े। टैंकर के पास खाली बर्तनों की संख्या बढ़ती गई। घंटों इंतजार के बाद भी लोगों को महज 40 से 50 लीटर पानी ही मिल सका।
जल संस्थान के पास उपलब्ध हैं महज तीन टैंकर
जल संकट गहराते ही व्यवस्थाओं की पोल भी खुली है। लोगों की प्यास बुझाने वाला जल संस्थान खुद की बदहाल व्यवस्थाओं से जूझ रहा है। हर साल जिले में गर्मी में जल संकट गहराता है लेकिन जल संस्थान को पर्याप्त टैंकर उपलब्ध नहीं हो सके हैं। संस्थान के पास महज तीन टैंकर उपलब्ध हैं। ऐसे में उसे ट्रक और पिकअप वाहनों का अधिग्रहण कर उसमें पानी की टंकी रख लोगों को पेयजल उपलब्ध कराना पड़ रहा है।
अपर सहायक अभियंता तनुजा मेहता ने बताया लोगों की जरूरत के हिसाब से टैंकर और ट्रक का अधिग्रहण किया जा रहा है। संस्थान लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तत्परता से काम कर रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें