बगेश्वर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में जनता दरबार के माध्य्म से उनकी समस्याओं का किया निराकरण

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल की अध्यक्षता में रा0प्रा0वि0 कर्मी-तोली में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

 

 

जिसमें अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने गाँव में टेढे-मेढे विद्युत पोलों को ठीक करने, झूलते विद्युत तारों से निजात दिलाने व खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग रखी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर 10 दिन के भीतर लांपिंग का कार्य पूर्ण करने के साथ ही संबंधित क्षेत्र के लोगो से वार्ता करते हुए समस्या दूर करने के निर्देश दियें।

 

 

ग्राम प्रधान कर्मी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दोबाड सहित अन्य ग्रामीणों ने क्षेत्र में स्वास्थ व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने, राशन कार्ड संबंधी दुविधाओं को दूर करने, सिंचाई गूलों का मरम्मत कार्य करने जैसी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित गति से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर ही दियें। ग्रामीणों ने क्षेत्र में संचार व्यवस्था ठीक न होने के साथ ही क्षेत्र में राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा खोलने की मांग रखी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को संचार संबंधी समस्या को दूर करने व क्षेत्र में मोबाईल एटीएम संचालित कराने के निर्देश दियें।

 

 

 

ग्रामीणों द्वारा धार्मिक स्थल चिल्ठा में पानी की उचित व्यवस्था कराने की मांग भी रखी। कर्मी के ग्रामीणों द्वारा राईका कर्मी में 10 प्रवक्ता के सापेक्ष 1 व एलटी में 11 अध्यापकों के सापेक्ष 04 शिक्षक ही कार्यरत होने की शिकायत की, साथ ही पर्याप्त मात्रा में विभिन्न विषयों के अध्यापक न होने से अध्यनरत 220 छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर विपरित असर पड़ने की शिकायत करते हुए शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों की तैनाती हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा बॉयो गैस योजना को धरातल पर उतारने हेतु प्रयास कियें जाने, वैकल्पिक उर्जा हेतु सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने व मनरेगा के कार्यो को पारदर्शिता से कराने की मांग भी रखी।

 

 

जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी श्री इमलाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा व आर्थिक प्रगति के लिए सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत लंबित समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता दरबार में जो भी समस्यायें आयी है उनका शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छोटी समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों के साथ निस्तारण कर दिया गया है, और जो शासन स्तर की समस्यायें है उन्हें विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शासन को भेजे जायेंगे, जिनका नियमित अनुश्रवण करके निस्तारण किया जायेगा।

 

 

 

उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दियें कि जनता दरबार में पंजीकृत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं का जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करते हुए निस्तारित कियें जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से निस्तारण हो, तथा अधिकारी गांव तक पहुंचे व समस्याओं का निस्तारण गांव में ही हो, इस दिशा में कार्य करते हुए चौपालों का अयोजन किया जा रहा है। जनता दरबार में उपजिलाधिकारी कपकोट परितोष वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0एस0टोलिया, खंड विकास अधिकारी कपकोट केएस रावत, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, अधि0अभि0लोनिवि संजय पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी आरसी मौर्य, तहसीलदार पूर्जा शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य दोबाड निर्मला देवी, ग्राम प्रधान तोली-दोबाड प्रेमा, कर्मी कौशल्या देवी सहित अनेक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थें।

रिपोर्ट:-हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *