लमगड़ा में 23 से 30 अप्रैल तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का होगा आयोजन , शुरू के तीन दिन वृन्दावन के कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुति

अल्मोड़ा।आज 16 मार्च गुरुवार को क्षेत्र के समाजसेवी लोगो के साथ एक मीटिंग का आयोजन श्रीकल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास ग्राम कनरा डोल तहसील लमगड़ा जिला अल्मोड़ा में कार्यक्रम के सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी जिसमे परम पूज्य सदगुरु तपस्वी बाबा , कल्याण दास ,महाराज जी के सानिध्य में एवं कथा वाचक भाई रमेश भाई ओझा के मुख से 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रसमयी ललित मधुमयी संगीतमयी कथा से भक्तों को श्रीमद्भागवत कथामृत का रसास्वादन कराएंगे,
स्व0 निरंजनलाल अग्रवाल की स्मृति में और गंगादेवी अग्रवाल के आशीर्वाद से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष प्रसाद एवं कथा विराम, साथ ही शुरू के तीन दिन वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला और साथ ही लोक कलाकारों श्रीमती माया उपाध्याय, एवं श्रीमती खुशी जोशी द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
आठ दिवसीय भागवत की कार्यक्रम सूची
23 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक
ग्रंथ की शोभायात्रा 23 अप्रैल दिन रविवार प्रातः 10:30 से 01:30 तक,
23 अप्रैल को मंगल चरण श्रीमद्भागवत महात्म्य,
27 अप्रैल2023, को वामन अवतार श्री राम जन्म कथा, श्री कृष्ण जन्म(नंदोत्सव),
28 अप्रैल2023,
श्री कृष्ण बाललीला
श्री गोवर्धन पूजा,
29 अप्रैल2023 को रुक्मणि विवाह महोत्सव,
30 अप्रैल 2023,
मीटिंग में यह लोग रहे मौजूद
संचालक के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल , बीजेपी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज,पूर्व विधायक प्रतियासी सुभाष पाण्डे, ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगडवाल, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,रमेश मलकानी, दीवान सतवाल, खीम सिंह बिष्ट, नवीन कोहली नीमा ढैला, देवकी बिष्ट जीवन चंद्र, नवल रावत, दिनेश ढैला, धन सिंह,प्रताप राम, राजेन्द्र बिलवाल, पूरन पाण्डे, दयाल पांडे,गिरीश चंद्र जोशी, जीत सिंह धानक, हरीश चन्द्र जोशी,ललित सतवाल, पान सिंह, नन्दन सिंह, मयंक, चंद्रेश बजेठा,चन्दन बोरा जसवंत सिंह तारा दत्त बजेठा, अमित बर्मा,सूरज रावत,रमेश बिष्ट आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें