बागेश्वर – खडिया खनन भूमि संबंधित विवादों को लेकर एक्शन में डीएम, दिये ये आदेश

बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे खड़िया खनन के भूमि संबंधित विवादों को लेकर जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल एक्शन मूड में दिख रही है, दरसल बागेश्वर तहसील के पगना गांव में हो रहे खडिया खनन के भूमि संबन्धित विवाद विगत दो माह से लगातार प्रशासन के सम्मुख ग्रामीणो द्वारा लाया जा रहा है,
पीड़ित ग्रामीण का साफ तौर कहना है, कि पगना में खनन कारोबारी खडिया खोदने के लिए ग्रामीणों का निचले स्तर तक शोषण किया जा रहा है , जमीनों कि एन ओसी हथियाने के लिए हथियारों का भी सहारा खनन कारोबारियों द्वारा लिया जा रहा है, पगना के ग्रामीणो ने खनन पट्टा निरस्त करने कि मांग कि गयी है,
वही जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने मामले में त्वरित जांच हेतु एसडीएम बागेश्वर हर गिरी से कराने के निर्देश दिये गये है, पगना खडिया प्रकरण में अनुराधा पाल ने खडिया खनन कि फर्जी शिकायत करने वालों पर भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है,