यहाँ क्यों वीरान ये पुलिस चौकी क्यों नहीँ है पुलिस के जवान तैनात
समाज में होने वाली सामाजिक घटनाओं पर निगरानी रखने के लिए पुलिस महकमे द्वारा कई कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं
जिसको लेकर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था खनन चोरी आदि पर निगरानी रखने के लिए कई सड़कों पर छोटे-छोटे चौकियों को बनाया तो गया गया है
पर उन चौकियों में कोई चौकीदारी ना हो तो फिर क्या होगा ऐसी ही चौकी की बात कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ चंपावत 3 जनपदों के बॉर्डर पनार मैं बनी पुलिस चौकी की जो विधानसभा निर्वाचन के दौरान बनाई गई पर वर्तमान वर्तमान में या चौकी वीरान पड़ी हुई है जिसमें किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं है
और नहीं कोई पुलिस विभाग के जवान यहां पर ड्यूटी में हैं जिससे खनन यातायात चोरी होने की संभावना बनी हुई है हमारा कहना है कि अगर चौकी का निर्माण किया गया है तो उसमें पुलिस की गतिविधियां भी सुचारू होनी चाहिए ताकि ताकि अभी की घटनाओं को रोका जा सके