यहाँ बिना चिकित्सक के महिला का किया ऑपरेशन अस्पताल किया सीज
बाजपुर के ग्राम बरहैनी में एसडीएम राकेश चंद तिवारी और एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ केके हॉस्पिटल में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान अस्पताल में बिना चिकित्सक के महिला का ऑपरेशन किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सीज कर दिया। बता दें कि बाजपुर में फर्जी अस्पतालों का बोलबाला जमकर चल रहा है जहां कुछ लोग पैसों के लालच में अस्पताल खोलकर उन लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बाजपुर में उस वक्त सामने आया जब उधम सिंह नगर के एसीएमओ हरेंद्र मलिक और बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने ग्राम बरहैनी स्थित के के अस्पताल में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान अस्पताल में बिना चिकित्सक के महिला का उपचार करने का मामला सामने आया। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। इस दौरान एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने बताया कि अस्पताल की शिकायत मिली थी जिसके चलते छापेमारी की गई है
उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया कि अस्पताल में मौजूद मरीजों को जिला अस्पताल में 108 की मदद से उपचार के लिए भेजा जा रहा है।