यहाँ मकान में लगी अचानक भीषण आग तीन परिवार घर से हुए वेघर

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी के भटवाडी ब्लॉक के हुरी गांव में एक आवासीय भवन पर अचानक आग लग गयी आग का तांडव इतना था कि देखते-देखते पूरा मकान स्वाहा हो गया l भटवारी ब्लॉक के हुरी गांव में एक लकड़ी के बने भवन में आग लग गयी l

 

 

 

 

आग लगाने का कारण अभी तक पता नही चल पा रहा l आग बुझाने में पूरा गाँव लगा lग्राम प्रधान हुर्री द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार समय लगभग सायं 6:30 बजे एक मकान पर आग लगी थी जिसमें 3 परिवार निवासरत थे l स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उक्त आग पर काबू पाया गया है। जनहानि/पशुहानि की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  सौर ऊर्जा से बिना मिट्टी के उगाई जा रही साग-सब्जी जानिए घर की बालकनी में कैसे उगाएं,कम पानी और कम लागत में ज्यादा उत्यादन

 

 

उत्तरकाशी के भटवाडी ब्लॉक के हुरी गांव में एक आवासीय भवन में लगी आग

उत्तरकाशी के भटवाडी ब्लॉक के हुरी गांव में एक आवासीय भवन पर अचानक आग लग गयी आग का तांडव इतना था कि देखते-देखते पूरा मकान स्वाहा हो गया भटवारी ब्लॉक के हुरी गांव में एक लकड़ी के बने भवन में आग लग गयी आग लगाने का कारण अभी तक पता नही चल पा रहा

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद :उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत, 8 घायल

 

आग बुझाने में पूरा गाँव लगा ग्राम प्रधान हुर्री द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार समय लगभग सायं 6:30 बजे एक मकान पर आग लगी थी जिसमें 3 परिवार निवासरत थे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उक्त आग पर काबू पाया गया है। जनहानि/पशुहानि की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है।

 

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments