यहाँ मकान में लगी अचानक भीषण आग तीन परिवार घर से हुए वेघर

उत्तरकाशी के भटवाडी ब्लॉक के हुरी गांव में एक आवासीय भवन पर अचानक आग लग गयी आग का तांडव इतना था कि देखते-देखते पूरा मकान स्वाहा हो गया l भटवारी ब्लॉक के हुरी गांव में एक लकड़ी के बने भवन में आग लग गयी l
आग लगाने का कारण अभी तक पता नही चल पा रहा l आग बुझाने में पूरा गाँव लगा lग्राम प्रधान हुर्री द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार समय लगभग सायं 6:30 बजे एक मकान पर आग लगी थी जिसमें 3 परिवार निवासरत थे l स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उक्त आग पर काबू पाया गया है। जनहानि/पशुहानि की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है।
उत्तरकाशी के भटवाडी ब्लॉक के हुरी गांव में एक आवासीय भवन में लगी आग
उत्तरकाशी के भटवाडी ब्लॉक के हुरी गांव में एक आवासीय भवन पर अचानक आग लग गयी आग का तांडव इतना था कि देखते-देखते पूरा मकान स्वाहा हो गया भटवारी ब्लॉक के हुरी गांव में एक लकड़ी के बने भवन में आग लग गयी आग लगाने का कारण अभी तक पता नही चल पा रहा
आग बुझाने में पूरा गाँव लगा ग्राम प्रधान हुर्री द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार समय लगभग सायं 6:30 बजे एक मकान पर आग लगी थी जिसमें 3 परिवार निवासरत थे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उक्त आग पर काबू पाया गया है। जनहानि/पशुहानि की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें