यहाँ युवक ने किया दो बालिकाओं का अपहरण पुलिस ने किया गिफ्तार
घर से सामान लेने के लिए बाजार निकली 10 और 13 वर्षीय दो बालिकाओं का अज्ञात बाइक सवार ने डरा धमका कर अपहरण कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र के तमाम नाको पर चेकिंग शुरू कर दी। आसपास के थाना क्षेत्रों में भी अपहरण की वारदात होने की जानकारी फ्लैश की।
करीब दो घंटे में ही पुलिस ने श्यामपुर रेलवे फाटक के पास बाइक सवार अपहरणकर्ता को दबोच लिया। जिसके चंगुल से दोनो बालिकाओं को भी सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में अपहरणकर्ता राजकुमार ने बताया कि वह बेरोजगार है। इसलिए उसने दोनों बालिकाओं का डरा धमका कर अपहरण कर लिया।
उसकी मंशा बालिकाओं को बिहार ले जाकर बेचने की थी। फिलहाल वह शीशम झाड़ी स्थित किराए के मकान में रहता है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने अपहरणकर्ता को सलाखों के पीछे और बालिकाओं को सकुशल बरामद करने पर पूरी पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। डोईवाला कोतवाल मनोज मैनवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा।