यहाँ कैदी ने चलती बस से लगाई छलांग फरार हुआ कैदी पुलिस में हड़कंप, कांबिग शुरू
एक बड़ी खबर हरिद्वार जिले के लक्सर और रुड़की से जुड़ी आ रही है जहां लक्सर पुलिस की कैद से एक मुजरिम फरार हो गया जी हां दरअसल लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा आज कई मुजरिमों को न्यायालय में पेश कर हवालात ले जाने की तैयारी की जा रही थी
और जब पुलिस कैदियों को लेकर छोटी बस के जरिए रुड़की जाने के दौरान नगला इमरती नामक गांव के पास एक लक्सर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रायपुर निवासी सिकंदर पुत्र हसीन नामक कैदी ने चलती बस से छलांग लगा दी वाहन को रोककर अन्य पुलिसकर्मी भी उसके पीछे दौड़ पड़े मगर पुलिस की कैद से फरार मुजरिम उनके हाथ नहीं आया
सूचना पाते ही लक्सर कोतवाली सहित रुड़की और मंगलौर पुलिस भी हरकत में आई और फरार मुजरिम की तलाश में कांबिंग की गई वहीं दूसरी ओर पुलिस की नाकामी ज्यादा देर तक नहीं छिप सकी और देखते ही देखते सुर्खियों के बाजार में पुलिस की इस नाकामी का खेल ऐसा फैला कि पुलिस अधिकारी अब जवाब देने से बचते हुए नजर आ रहे हैं !