यहाँ सैकडों बेरोजगारों की हुँकार रैली निकाल कर जताया आक्रोश

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड में चल रही विभिन्न सरकारी पदों में धांधली को लेकर, सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में बेरोजगार संगठन ने आक्रोश रैली निकाली। जिसमे हजारों यूवा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

 

 

 

 

पिथौरागढ़ में भारी संख्या में एकत्र हुए ये वो यूवा हैं, जो काबिलियत के बावजूद सरकारी सेवा से वंचित हैं। प्रदेश में नौकरियों को लेकर हो रहे खुलासे के बाद पहाड़ के सभी युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, जिसके चलते इनमे भारी आक्रोश है। यूवा बेरोजगारों ने पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान से आक्रोश रैली निकाली जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए,

 

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची, जिसमे हजारों युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। उत्तराखंड में रसूकदारों के संबंधियों और पैसे के बल पर नौकरियों की बंदरबांट को युवाओं ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सरकार से सी बी आई जांच की मांग करते हुए, दोषियों को सजा न दिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

 

 

 

 

 

जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि ही जब जनता के अधिकारों का हनन कर, अपने चहेतों और पैसे के बूते पर अयोग्य लोगों को सरकारी नौकरी में लगाने लगे हों, तो ऐसे नेताओं से विश्वास उठना लाजमी है। रैली में बेरोजगार युवाओं ने जम कर नारेबाजी की, और जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बेरोजगार युवाओं ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से ऐसे नेताओं पर कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। ताकि उत्तराखंड के शिक्षित, योग्य युवाओं को उनका हक मिल सके।

 

 

 

 

 

प्रथक पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की स्थापना यहां के लोगों की आजीविका और रोजगार को लेकर की गई थी। लेकिन वर्तमान में हुए खुलासों व सरकार में शामिल हस्तियों के कारनामों के बाद, वो सब बातें हवाई साबित हो रही हैं। जिसके बाद पहाड़ की जवानी मायूस है और एक बड़े उग्र आंदोलन की तैयारी कर रही है। ऐसे में सूबे के मुखिया को चाहिए कि दोषियों के खिलाफ जांच कर, कठोर कार्यवाही अमल में लाए, ताकि प्रदेश वासियों में सरकार के प्रति विश्वास कायम हो सके।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *