यहाँ मारपीट व एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में पांच छात्र नेता गिरफ्तार
जनपद उधम सिंह नगर मे सीमांत खटीमा के भाजपा नेता राजगौरव सोनकर पुत्र राम प्रताप सोनकर की तहरीर पर 12 जुलाई को खटीमा कोतवाली में खटीमा निवासी छात्र
नेता दीपक मुंडेला सहित उनके पांच साथियों पर मारपीट व एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच भी की जा रही थी साथ ही उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया था
लेकिन पांचों आरोपी हाजिर नहीं हो पाए। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश पर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर छात्र नेता दीपक मुंडेला सहित वांछित पांचों आरोपियों नीरज कन्याल, सूरज बुगला, अमित जोशी तथा लक्ष्मण चंद को नैनीताल से गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
वहीं खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि 12 जुलाई को राजगौरव सोनकर द्वारा एससी एसटी एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें 5 लोगों को नामजद किया गया था। उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों को नैनीताल से गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।