यहाँ सूदखोरों के चंगुल में फंसे सब्जी व्यापारी ने जहरीला पदार्थ गटक कर की जान देने की कोशिश
लोहाघाट सूदखोरों की धमकियों से तंग आकर लोहाघाट के एक सब्जी व्यवसाई ने जहरीला पदार्थ गटक लिया प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया
लोहाघाट (चंपावत)। नगर मे फल सब्जी का व्यापार करने वाले पीलीभीत निवासी एक व्यापारी ने कुछ लोगों पर उसे ब्याज पर दिए रूपये मांगने के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ गटककर आत्महत्या का प्रयास किया।
उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात को नगर के एक सब्जी व्यापारी ने जहरीला पदार्थ गटक कर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों को व्यापारी द्वारा जहरीला पदार्थ गटकने का पता चलते ही तत्काल उसे उप जिला अस्पताल लोहाघाट पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक सब्जी व्यवसाई की हालत अब खतरे से बाहर है सब्जी व्यापारी ने आरोप लगाया कि उसने कुछ लोगों से ब्याज पर रूपये उधार लिए थे।
उधार लिए हुए रूपयों को उसने ब्याज सहित लौटा दिया था। उसके बावजूद भी सूदखोरों द्वारा उस पर एक एक लाख रूपये बकाया होने की बात कहकर उसे चुकता करने के लिए धमकाया जा रहा था तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। सब्जी व्यापारी का कहना है कि सूदखोरों द्वारा उसे इतना परेशान किया गया कि उसके पास आत्महत्या के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था।
इस संबंध में एसओ जसवीर सिंह चौहान का कहना है कि अस्पताल से आए मैमो के आधार पर व्यापारी द्वारा जहरीला पदार्थ गटकने की सूचना मिली थी। इस संबंध में किसी की ओर कोई रिर्पोट दर्ज नहीं की गई है। रिर्पोट दर्ज होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। एसओ चौहान ने कहा सूदखोरी एक कानूनी जुर्म है जिस पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी