Haldwani News:गर्व की बात,हल्द्वानी के मयंक गढ़िया ओलंपिक खिलाड़ियों को देंगे फिटनेस ट्रेनिंग

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के युवाओं में खेल का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। स्कूलों में युवा पारंपरिक खेलों के अलावा अन्य खेलों में भी हाथ आजमा रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश भर में युवा खिलाड़ियों की संख्या एक साल में ही दोगुना हो गई है।एक ओर जहां युवा खेल के मैदान में प्रतिभाग कर कमाल दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आज के युवा प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाने लगे हैं।

🔹जाने मयंक के बारे में 

राज्य में हल्द्वानी शहर से एक ऐसे युवा की कहानी हम आपके हमने लेकर आए हैं जिन्होंने प्रशिक्षण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर दिखाया है। उत्तराखंड हल्द्वानी शहर निवासी मयंक सिंह गढ़िया का चयन ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट स्कीम के तहत नेशनल सेंटर ऑफ़ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द गठित होगा उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण:सतपाल महाराज

🔹युवाओं को कोचिंग भी कराते है मयंक 

मूल रूप से मयंक बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं। मयंक के पिता पूरन सिंह गढ़िया जूनियर कमिश्नर अधिकारी के पद से रिटायर हए हैं। माता कलावती देवी एक कुशल गृहिणी हैं। मयंक इससे पहले हल्द्वानी शहर में ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते थे। पिछले कुछ वक्त से वह बेंगलुरु में रह रहे थे। बेंगलुरु में मयंक न केवल स्वयं की ट्रेनिंग पूरी कर रहे थे बल्कि वहीं रहकर युवाओं को कोचिंग भी कराते थे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद के थाना भतरौजखान में नियुक्त होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल भतरौजखान बाजार पर ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिला था पर्स जिसमें 7116 रुपये नकद, एटीएम कार्ड व अन्य जरुरी कागजात थे

🔹पहलवानों को फिटनेस ट्रेनिंग कराएंगे

ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट में अपने सिलेक्शन को लेकर मयंक ने बताया कि पांच राउंड के इंटरव्यू को पार करने के बाद उनका चयन नेशनल सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में हुआ था। उनके साथ एक और ट्रेनर चयनित हुआ है। उन्होंने बताया कि वह अब ओलंपिक के खिलाड़ी जैसे कि बॉक्सर्स और पहलवानों को फिटनेस ट्रेनिंग कराएंगे।