Haldwani News:कॉलोनी में घुस गुलदार ने फारेस्टर पर किया जानलेवा हमला, दो वनकर्मी घायल

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आंतक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हल्द्वानी के रिहायशी इलाकों में एक बार फिर गुलदार ने अपनी आमद दर्ज कराई है।शहर की एक रिहायशी कालोनी में शनिवार सुबह हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। झाड़ियों में छिपे गुलदार पर लोगों की ओर से पत्थर मारे जाने पर वह भाग कर इस कालोनी में पहुंच गया था।

देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ऐसे में वन विभाग के हाथ-पांव फूल गए। डीएफओ हिमांशु बांगरी संग वन्यजीव चिकित्सक और रेंज टीम भी मौके पर पहुंच गई।

करीब छह घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद उसे ट्रैंकुलाइज किया गया। उपचार के बाद गुलदार को घने जंगल में छोड़ दिया गया। जंगल से सटे इलाकों में लगातार वन्यजीवों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है। रेंजर नवीन रौतेला ने बताया कि सुबह छह बजे सूचना मिली थी कि प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के पास झाड़ियों में एक गुलदार छिपा है। मौके पर पहुंचने पर गुलदार नजर भी आया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:दिल्ली में लालकिले के पास हुए हुए बम विस्फोट के बाद उत्तराखंड में भी हाईअलर्ट जारी,बदरीनाथ धाम की बढ़ाई सुरक्षा,सुरक्षा की दृष्टिगत असम राइफल की टीम को किया गया तैनात

हल्द्वानी राजा रानी विहार में गुलदार की गर्दन पर ट्रेंकुलाइज गन से चिकित्सक द्वारा मारा गया डाट। अजय कुमार 

🔹लोगों ने गुलदाप पर फेंके पत्थर

टीम उसे पकड़ने की कोशिश करती, इससे पहले कुछ लोगों ने पत्थर मारना शुरू कर दिया। हड़बड़ाहट में गुलदार आगे की तरफ भाग गया। इसके बाद फिर एक झाड़ी में घुस गया, लेकिन भीड़ फिर मानने को तैयार नहीं हुई।इसके बाद वह तेजी से निकलकर रिहायशी कालोनी राजा रानी विहार के अंदर घुस गया, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थानाध्यक्ष लमगड़ा ने रामलीला के मंच से मायावी साइबर ठगों से बचने के बताये उपाय

निर्माणाधीन भवन संग घरों की छत तक में लोग चढ़ गए। हंगामे के बीच वन विभाग के लिए रेस्क्यू अभियान चलाना और मुश्किल हो गया था। इसके बाद वन विभाग ने जाल बिछाने के साथ ट्रैंकुलाइज टीम को भी तैयार किया, मगर गुलदार ने वनकर्मियों पर ही हमला कर दिया। 

हमले में फारेस्टर सुरेंद्र सिंह और चालक कन्नू घायल भी हुआ। इसके बाद ट्रैंकुलाइज गन का निशाना लगने पर गुलदार बेहोश हुआ। 12 बजे के आसपास वन विभाग संग स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *