Haldwani News :हल्‍द्वानी में देर रात हुई बारिश के बाद कलसिया नाला उफान पर आ गया,घरों से बाहर निकलकर लोग सुरक्षित स्‍थान खोजने लगे

0
ख़बर शेयर करें -

हल्‍द्वानी में गुरुवार देर रात हुई बारिश के बाद कलसिया नाला उफान पर आ गया। बादल फटने जैसे हालात देखकर लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्‍थान खोजने लगे।

खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नाले के किनारे 20 से अधिक घरों को खाली कराया। इधर देर रात जीएसटी कार्यालय के पास नाले में एक बुलेट बह गई। बुलेट तो बरामद हो गई, लेकिन युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

💠हल्‍द्वानी में देर रात हुई बारिश

पहाड़ों पर ज्‍यादा बारिश होने से कलसिया नाला अक्‍सर उफान पर आ जाता है। पुल के नीचे करीब 60 से ज्‍यादा परिवार रह रहे हैं। बरसात में लोगों को खतरा है इसलिए प्रशासन ने पहले ही घर खाली करवाने के नोटिस लोगों को थमा दिए थे, लेकिन लोग घर छोड़ने को तैयार नहीं हुए।

गुरुवार को हल्‍द्वानी में देर रात बारिश हुई। व‍हीं पहाड़ों पर भी बारिश होने से कलसिया नाला उफान पर आ गया और घरों के अंदर घुस गया। हर तरफ चीख पुकार मच गई, लोग जान बचाने को इधर उधर भागते रहे। सूचना पर सिटी मजिस्‍ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा और चौकी इंचार्ज फ‍िरोज आलम राहत और बचाव कार्य में जुट गए। लोगों को इंटर कॉलेज में शरण दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में अब तक मौसम शुष्क सूखी ठंड ने बढ़ाई परेशानी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

💠देर रात कम हुआ नाले का पानी

देर रात नाले का पानी कम हो गया था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर डटी रही। वहीं देवखड़ी नाला पार करते वक्‍त बुलेट सवार काठगोदाम निवासी आकाश बह गया। बुलेट तो कुछ दूरी पर मिल गई, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया। आकाश के तीन बेटे हैं, वहीं पत्‍नी गर्भवती है। देर रात विधायक सुमित हृदयेश भी कलसिया और देवखड़ी नाले के पास पहुंचे। उन्‍होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

💠जंगलियागांव में भूस्खलन, मार्ग बंद

भीमताल के जंगलियागांव में भूस्खलन के कारण गांव को जाने वाली सड़क बंद हो गई, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोक निर्माग विभाग ने कुछ घंटों बाद मार्ग को खोल दिया। ग्राम प्रधान राधा कुल्‍याल ने बताया कि पहले भी लोक निर्माण विभाग से इस मार्ग पर हो रहे भूस्खलन से बचाव के लिए सुरक्षात्म कार्य करने की मांग की गई थी। लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इसी कारण हल्की बरसात में भी भूस्खलन हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  International News:भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 185, भारत तीसरे नंबर पर,एक दशक में बढ़कर दोगुनी हो गई संख्या

💠गौला नदी में फंसा पोकलैंड

गौला नदी का जलस्‍तर भी गुरुवार रात बढ़ गया था। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार के पास गौला नदी में काम कर रही तीन पोकलैंड नदी में फंस गई। जिन्‍हें बाद में सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

💠सरोवर नगरी में बरसा झगझम पानी

नैनीताल में गुरुवार दोपहर को झमाझम पानी बरसा। वहींं नैनी झील का जलस्तर 8.5 फीट जा पहुंचा है। नगर में कोहरे के आने-जाने का क्रम जारी है। उधर आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार गुरुवार को जिले में 14 ग्रामीण सहकों पर यातायात बंद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *