Haldwani News:रोडवेज बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत, चालक पुलिस हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

सुशीला तिवारी अस्पताल के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। जबकि, स्कूटी चला रहा बेटा सुरक्षित है. हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

🔹जाने मामला 

जानकारी के मुताबिक, चांदमारी काठगोदाम भूमिया मंदिर के पास रहने वाली ज्योति जंतवाल पत्नी राजेंद्र जंतवाल (उम्र 45 वर्ष) रविवार को अपने बेटे के साथ रामपुर रोड स्थित एक टाइल्स की दुकान में टाइल्स लेने जा रहे थी, लेकिन सुशीला तिवारी अस्पताल के पास वो स्कूटी से नीचे गिर गई। तभी पीछे से उत्तर प्रदेश रोडवेज बस आ गई।जिसकी चपेट में आकर ज्योति की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार विक्टर मोहन जोशी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया याद

🔹परिवार में मचा कोहराम 

बताया जा रहा है कि ज्योति जंतवाल एलआईसी हल्द्वानी में काम करती थी।उनके पति राजेंद्र सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं। उनका बड़ा बेटा नेवी में कार्यरत है।जबकि, छोटे बेटे के साथ वो स्कूटी से टाइल्स खरीदने जा रही थी। तभी उसके साथ यह हादसा हो गया।हादसे की सूचना मिलते ही एलआईसी के तमाम अधिकारी और कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।जहां उनके परिवार को ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड सहित इन राज्यों में पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी होने का अलर्ट

🔹चालक हो गया था फरार 

वहीं, महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद चालक मौके पर ही बस को छोड़कर फरार हो गया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली विजय मेहता का कहना है कि चालक और बस को हिरासत में ले लिया गया है. अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।तहरीर मिलने पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।