अच्छी ख़बर:- यहाँ इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को (हाईस्कूल अंग्रेजी विषय से उत्तीर्ण अभ्यर्थी को वरीयता) शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र बागेश्वर

 

द्वारा एक वर्षीय आशुलिपि व्यवसाय तथा 6 माह का कम्प्यूटर/टंकण लिपिकीय व्यवसाय में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी बागेश्वर ने बताया कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड़ द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र बागेश्वर में एक वर्षीय आशुलिपि व्यवसाय तथा 6 माह का कम्प्यूटर/टंकण लिपिकीय व्यवसाय के अतिरिक्त केंद्र द्वारा सामान्य ज्ञान/सामान्य हिन्दी/सामान्य अंग्रेजी विषय भी पढायें जायेंगे।

 

 

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, बागेश्वर से प्रवेश फार्म प्राप्त कर पूर्ण विवरण भरकर समस्त दस्तावेजों सहित 30 जून तक जिला सेवायोजन कार्यालय, बागेश्वर में जमा कर सकते है।

 

 

 

साक्षात्कार कमेटी द्वारा 02 जुलाई को साक्षात्काार के माध्यम से मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। साक्षात्कार के समय हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट अंकतालिका व प्रमाण पत्र एवं स्थाई व जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर- 8393869267 तथा 9410581931 पर संपर्क कर सकते है।

रिपोर्ट:-हिमांशु गढ़िया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *