कुमाऊँ कमिश्नर का बड़ा बयान सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं की नजर
हल्द्वानी – हल्द्वानी महानगर में बड़े पैमाने पर सरकारी नजूल भूमि खाली पड़ी है जिस पर लंबे समय से कब्जे और अतिक्रमण की शिकायत मिलती रही है।
और कई जगह पर अतिक्रमणकारियों ने स्थाई अतिक्रमण तक किया हुआ है सरकारी विभागों की जमीन भी भू माफियाओं से नहीं छुट्टी है ऐसे में अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन ने सारी सरकारी भूमि को चिन्हित करना शुरू कर दिया है इसी के मद्देनजर हल्द्वानी में कमिश्नर दीपक रावत ने शहर में कई सरकारी नजूल भूमि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और मुख्य नगर आयुक्त को सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही किसी भी प्रकार सरकारी भूमि में अतिक्रमण को रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा सहित कई अन्य विभागीय कार्यों के लिए भूमि की बेहद आवश्यकता है।
हल्द्वानी में पार्क और वाहनों की पार्किंग सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भूमि की आवश्यकताओं को देखते हुए सरकारी भूमि का निरीक्षण किया गया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीनों पर कब्जा करके उसका नक्शा पास करवाना चाहता है
तो तत्काल उसे रोक के उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाए । साथ ही यदि न्यायालय में जाकर किसी कब्जे दार द्वारा निर्माण कराया जा रहा हो तो उस पर भी अपील की जाए और उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए।