देहरादून में खुला देश का पहला प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन स्टोर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ
उत्तराखंड- देहरादून में देश के पहले प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन स्टोर का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने किसानों के उत्पादों को भी खरीदा। उन्होंने कहा कि ये स्टोर राज्य के छोटे उद्यमियों के उत्पादों को मॉर्डन मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा। कृषि मंत्री ने कहा यह योजना छोटे एवं मझोले, फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए एक क्रांतिकारी योजना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत इस केंद्र पोषित योजना से सूक्ष्म खाद्य उद्योगों की स्थापना के लिए उद्यमियों को 35 प्रतिशत सरकारी सहायता से लाभांवित किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त योजनान्तर्गत काश्तकारों/समूहों के उत्पादों के विपणन एवं ब्राडिंग के लिए सरकार द्वारा तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग किया जा रहा है।
गणेश जोशी, कृषि मंत्री