अभी अभी यहाँ से पुल टूटने से 8 मजदूरों की दबने की सूचना
*सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।*
*पुल टूटने से कुछ मजदूर दब गए थे।SDRF टीम द्वारा दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है।रेस्क्यू कार्य जारी है।*
ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग नरकोटा के पास बन रहा निर्माणाधीन बायपास पुल पर पुल की सेटिरिंग पलटने से आधा दर्जन अधिक मजदूर घायल ।
तीन लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया ।
चार से पांच लोग अभी भी है दबे हुए।
आज सुबह 9 बजे सैटरिंग पलटने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है।
बताया जा रहा है 6 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है
जबकि अभी भी 3 से 4 लोग सैटरिंग के नीचे दबे होने की सभ्भावना है।
पुलिस प्रशासन और और रेसक्यू टीम मौके पर पहुंच कर दबे हुए लेागों को निकालने की जा रही है कोशिश ।।