पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत प्रदर्शन में बिगड़ी तबीयत

प्रदर्शन के दौरान बिगड़ी पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत,अस्पताल में हुए भर्ती पुलिस मुख्यालय की तरफ कूच करते हुए कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया तो वह वही धरने पर बैठ गए. इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गए.
राजधानी में प्रदर्शन के दौरान छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. इस प्रदर्शन के दौरान घंटाघर के पास पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत अचानक खराब हो गई.इसके बाद उनको एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे है.
आपको बता दे की शुक्रवार सुबह से ही राज्य के प्रमुख विपक्षी दलों ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है. कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है.इसी प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें