गहरी खाई में बाइक गिरने से युवक की मौत दो घायल

ख़बर शेयर करें -

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात बाइक पर सवार तीन युवकों की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई जिसके बाद बाइक एक गहरी खाई में जा गिरी। वहीं बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुटी रही।

 

 

 

 

 

आपको बता दें कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर तेलीवाला गांव निवासी तीन युवक गुरुवार की देर रात एक बाइक पर सवार होकर गांव से कलियर की ओर जा रहे थे, जैसे ही उन्होंने रतमऊ नदी का पुल पार किया और कलियर की ओर मुड़ने लगे तो चालक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क की ओर मुड़ने की बजाए गहरी खाई की ओर चली गई और सीधे नीचे गड्ढे में जा गिरी, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे में जॉब के नाम पर ठगे 8.40 लाख रुपए,चार युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लगाया चूना

 

 

 

 

 

 

हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव और घायलों को बाहर निकाला। इसके साथ ही परिजनो को सूचना दी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घायलों को भी उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवा गया है। साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है अभी कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया ज़हर,युवती को हायर सेंटर  किया रेफर ,युवक की मौत

 

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments