पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने गांव मोहनरी में काफल पार्टी के आयोजन में पहुँचे,पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक और अल्मोड़ा से गई महिला टीम ने परोसे पहाड़ी नूड़ संग काफल

0
ख़बर शेयर करें -

पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने आज अपने गांव मोहनरी में काफल पार्टी का आयोजन किया।इस काफल पार्टी में कांग्रेसियों के साथ गांव के महिलाओं व युवाओ द्वारा भागीदारी की गई

दो  क्विंटल काफल और सिलबट्टे का घर में पिसा कई तरह का पहाड़ी नमक के स्वाद लोगों द्वारा लिया गया 

•इस काफल पार्टी में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे 

काफल पार्टी में  महिला टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ सभी को काफल बांटे।हरीश रावत की काफल पार्टी में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।विदित हो कि लंबे समय से पहाड़ी संस्कृति और पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं।उनके द्वारा यह कार्यक्रम लगातार उत्तराखंड के अलावा चंडीगढ़,दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी आयोजित किए जाते रहे हैं।हरीश रावत के द्वारा बड़े स्तर पर आयोजित की गई काफल पार्टी,ककड़ी पार्टी,नीबू पार्टी से सभी वाकिफ है। 

•जानकार स्थानीय महिलाओं के द्वारा अपने कैंप कार्यालय में ही तैयार करवाया पहाड़ी नूड़ 

पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे  कार्यक्रम को हर सीजन में किया जाता है जिसको लेकर उनका कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों के अनमोल उदपादकों  को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता 

•इस अवसर पर उपस्थित रहे 

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा,

पूर्व दर्जा मंत्री बिटटू कर्नाटक पूर्व विधायक ललित फर्सवान,जगदीश रावत,हरीश ऐठानी,संजय नेगी,पुष्कर दुर्गापाल,दीवान सतवाल,प्रदेश महामंत्री एस सी प्रकोष्ठ रोहित शैली,रश्मि कांडपाल,आशा मेहता,मीना भट्ट,सीता रावत,गौरव अवस्थी,भूपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *