नशाख़री को रोकने के लिए सभी विद्यालयों में ड्रग्स कमेटी का गठन किया जाय–जिलाधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

अल्मोड़ा जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में जनपद में बढ़ती नशाखोरी पर नियंत्रण एवं अफीम एवं भांग की अवैध खेती को रोके जाने के सम्बन्ध में एक बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी।

 

बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में ड्रग्स कमेटी का गठन किया जाय। उन्होंने कहा कि समय-समय पर छात्रों की काउसिलिंग भी की जाय। इस कमेटी में 05 अध्यापकों को लिया जाय जो काउसिलिंग करने में दक्ष हो। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ड्रग्स अधिकारी जनपद के सभी मेडिकल की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करें और मेडिकल दुकानों पर सी0सी0टी0वी0 अनिवार्य रूप से लगे हो यह देखना भी सुनिश्चित करें।

 

 

उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के सभी सरकारी संस्थानों को तम्बाकू मुक्त किया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके राजस्व क्षेत्र के अन्तर्गत यदि कही भी अवैध भॉंग की खेती हो रही हो तो तत्काल उसे नष्ट किया जाय साथ ही ग्राम प्रहरी व पटवारी की आख्या प्राप्त कर ली जाय। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद की सभी मदिरा की दुकानों में रेटलिस्ट आवश्य रूप से लगी हो यह सुनिश्चित किया जाय साथ ही ओवर रेट पर मदिरा बेचने वाली दुकानों पर आवश्यक कार्यवाही की जाय।

 

 

 

उन्होंने सभी दुकानों पर बिल काउन्टर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने आबकारी अधिकारी को समय-समय पर मदिरा की दुकानों का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों से शिकायतें अधिक मिल रही है उन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया जाय। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने पुलिस विभाग द्वारा जनपद में नशे को रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

 

 

 

उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर नशे के खिलाफ एकजुट होकर आगे आना होगा तभी हम आने वाली युवा पीढ़ी को नशे से बचा पायेंगे। इस दौरान वनाधिकारी महातिम यादव, उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0 सी0 पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *