प्रदेश के वन विभाग अब मोटर बाइक से करेगा वनों की मॉनिटरिंग
हीरो क्रॉप ने दी वन महकमें को 300 मोटर-बाइक, मंत्री बोले : विभाग बनाए जन-मानस को मित्र और जन-मानस भी समझे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी
वन विभाग की हर्बल सोसाइटी को हीरो क्रॉप की तरफ से 300 मोटर – साईकल दी गई है। “प्रोजेक्ट वन रक्षक” का रिबन काटकर एवं बाइको को हरी झंडी दिखाकर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रवाना किया। वन महकमें को मिली इन मोटर साईकलो से वन रक्षकों को क्विक रिस्पॉन्स देने में काफी हद तक सुहुलियत मिलेगी।
मुनी की रेती स्थित शिवालिक जैव विवधता पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हीरो – क्रॉप की तरफ से वन महकमे को हर्बल सोसाइटी को 300 मोटरसाइकिल दी गई। इन मोटर-साईकल का लाभ उठाते हुए वन रक्षक कम समय में बेहतर तरीके से वन्य जीव संरक्षण एवं वन अग्नि की रोकथाम जैसी समस्याओं के निदान में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। वही कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक विनोद कुमार सहित वन महकमे के तमाम जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे। वन मंत्री ने “प्रोजेक्ट वन रक्षक” का रिबन काटा और बाईकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वी.ओ (2) : मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि वन विभाग की ओर से आमजन मानस को विभाग के क्रियाकलापों से जोड़ना होगा और आमजन को भी जंगलों को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निर्धारित करनी होगी।