यहां मैच के दौरान फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़, एक दर्जन लोगों की मौत, कई लोग घायल

0
ख़बर शेयर करें -

अल सल्वाडोर अमेरिकी क्षेत्र में शनिवार को फुटबॉल मैच देखने के लिए प्रवेश के दौरान मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। यहां से 500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। 

•मैच के 16 मिनट बाद हुआ यह हादसा 

दरअसल, यह हादसा उस सयम हुआ जब प्रवेश गेट के बंद होने के बाद कई लोग स्टेडियम में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में फुटेज जारी किया गया है, जिसमें कई लोग प्रवेश गेट से बैरिकेड हटाते नजर आ रहे हैं। मैच के 16 मिनट बाद यह हादसा हुआ, जिसके बाद खेल रद्द कर दिया गया। 

•एलियांजा एफसी और क्लब डेपोर्टिवो एफएएस के बीच हो रहा था मैच

कुस्कैटलन स्टेडियम में शनिवार को एलियांजा एफसी और क्लब डेपोर्टिवो एफएएस के बीच मैच हो रहा था। भगदड़ मचने के बाद खेल निलंबित कर दिया गया। यह मध्य अमेरिका के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है। इसकी क्षमता 44,000 से अधिक है। 

 

•सल्वाडोरन फुटबॉल फेडरेशन ने घटना पर जताया दुख 

सल्वाडोरन फुटबॉल फेडरेशन ने स्टेडियम में हुई घटना पर दुख जताया है। महासंघ ने कहा कि उन्होंने घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है। खेल स्थलों के सुरक्षा आयोग के साथ बैठक बुलाई जाएगी। अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने कहा कि नेशनल सिविल पुलिस और अटार्नी जनरल का कार्यालय स्टेडियम में होने वाली घटनाओं की गहन जांच करेगा। टीम, मैनेजर, स्टेडियम, लीग, फेडरेशन सभी की जांच की जाएगी। अपराधी जो भी हों, वे बख्शे नहीं जाएंगे।इंडोनेशिया में हुई थी 135 दर्शकों की मौत

बता दें कि यह घटना पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के एक स्टेडियम में भगदड़ के बाद सामने आई है, जिसमें 135 दर्शकों की मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद बाहर निकलने के लिए भागते समय कई लोगों को कुचल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *