नशे के विरुद्ध जनपद बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी एक व्यक्ति किया गिफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

*झिरौली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत 01 अभियुक्त को दुकान में शराब पिलाते हुवे किया गिरफ्तार*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा* युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

*उक्त क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय झिरौली के पर्यवेक्षण में एवम् प्रभारी निरीक्षक, थाना झिरौली के नेतृत्व में दिनांकः 11.10.22 को झिरौली पुलिस द्वारा अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र बाला राम निवासी ओखली सिरौद,

थाना झिरौली, बागेश्वर, उम्र 23 वर्ष को अभियुक्त की औखली सिरोद स्थित दुकान से शराब पिलाते हुवे गिरफ्तार किया गया।* जिस संबंध में उक्त के विरुद्ध थाना झिरौली में *FIR No 09/2022 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम बनाम रोहित कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया।*

*आरोपी का विवरण*
1- रोहित कुमार पुत्र बाला राम निवासी औखली सिरौद, थाना झिरौली, जनपद बागेश्वर, उम्र 23 वर्ष

*पुलिस टीम का विवरण*
01- कानि 317 cp मोहन त्रिकोटि
05- कानि 186 cp दिनेश जोशी

    रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *