बागेश्वर में जिला समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य दिव्यांग शिविर का किया आयोजन
बागेश्वर जिला समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक सभागार में जिला मानसिक स्वास्थ्य दिव्यांग शिविर आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ जिलापंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने किया शिविर में डॉक्टरों की टीम मरीजों की जांच की गई।
वहीं इस शिविर के दौरान
सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से तथा अल्मोड़ा बेस अस्पताल से आए हुए मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं जिला चिकित्सालय बागेश्वर से ई एन टी एवं ऑर्थो सर्जन के द्वारा परीक्षण के उपरांत ज़िले के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए। जिसमें कुल 108 दिव्यांग जनों के दिव्यांग मांग पत्र दिए गए। व 40 रिन्यूवल किए जिसमें 81 मानसिक दिव्यांग जन तथा 2 ई एन टी एवं 25 हड्डी से संबंधित दिव्यांग जनों के दिव्यांग पत्र बनाए गए। व शिविर में उपस्थित इन सभी लोगों के यूडीआईडी कार्ड अप्लाई के लिए आवेदन फॉर्म भरवाए गए।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश पोखरिया एवं समस्त चिकित्सा विभाग तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया