पंचेश्वर में एंग्लिंग में पर्यटन क्षेत्र में किया जाएगा विकसित –प्रकाश जावेलकर
चंपावत जिले में पर्यटन की अपार संभावना को देखते हुए उन्हें विकसित करने के लिए जिले के भ्रमण मे आए पर्यटन सचिव प्रकाश जावेलकर नेपाल सीमा से लगे एंग्लिंग व राफ्टिंग के लिए मशहूर काली सरयू नदी के संगम पंचेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों एंग्लिंग, राफ्टिंग संचालकों से बात करी एंग्लिंग व राफ्टिंग संचालकों ने अपनी समस्याएं बताइ
तथा पर्यटन के क्षेत्र मे पंचेश्वर को आगे लाने की अपील करी वहीं पर्यटन सचिव जावेलकर ने कहा काली व सरयू नदी के संगम में स्थित पंचेश्वर काफी खूबसूरत जगह है जहां एंगलिंग और राफ्टिंग की अपार संभावना है इन्हें विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटक विश्व प्रसिद्ध जगह में एंग्लिंग और राफ्टिंग का आनंद ले सकते और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके उन्होंने कहा आने वाले पर्यटकों के रहने के लिए यहां होमस्टे को मजबूत किया
जाएगा मालूम हो पंचेश्वर एंग्लिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध है जहां देश से ही नहीं विदेश से भी कई लोग एंगली ग करने आते हैं वही जावेलकर ने लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर को देखा तथा वहां बनने वाले हस्तनिर्मित लोहे के बर्तनों की सराहना करी और प्रबंधक अमित कुमार की पीठ थपथपाई तथा लोहे की कढ़ाई को खरीदा जावेलकर ने कहा लोहाघाट मे पैराग्लाइडिंग पैरामोटरिंग की अपार संभावनाएं हैं
जीसके लिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे युवा रोजगार प्राप्त कर सकें उन्होंने कहा क्षेत्र के प्रसिद्ध राजा बाणासुर के किले का सौंदर्यीकरण किया जाएगा ताकि पर्यटक यहां आ सके उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को पर्यटन स्थलों की सूची तैयार करने के आदेश दिए