धौलादेवी के लेखाकार कांडपाल को दी विदाई

अल्मोड़ा में सेवानिवृत्ति पर बीडीओ कार्यालय धौलादेवी के लेखाकार कांडपाल को दी विदाई
अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2023- विकासखण्ड धौलादेवी के सभागार में विकास खण्ड धौलादेवी में कार्यरत लेखाकार चन्द्रशेखर काण्डपाल को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई।
श्री काण्डपाल काफी लम्बे समय से विकास खण्ड धौलादेवी में लेखाकार के पर पर कार्यरत रहे।
वक्ताओं ने कहा कि कांडपाल एक व्यवहार कुशल कर्मठ, मृदुभाषी होने के साथ ही अपने शासकीय जिम्मेदारी के प्रति समर्पित रहे।
विदाई समारोह में वक्ताओं ने श्री काण्डपाल की कार्यशैली की भूरि-2 प्रशंसा करते हुए उनके दीर्घ जीवन की कामना की।
इस मौके पर बीडीओ एसएस दरिया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट , उमापति पाण्डे ,महेन्द्र बिष्ट, सुव्रत राय,ओम प्रकाश, मृदुल भट्ट, त्रिभुवन भट्ट , गोविंद गुसाई, रियासत अली, रमेश कुमार, लाल सिंह, मोहन सिंगवाल, बसन्त जोशी, जगदीश राम,नारायण राम, जगरीश बिष्ट, दिवाकर प्रसाद, कमल पालीवाल, प्रमोद उप्रेती, शंकर राम आदि उपस्थित रहे।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें