Big Breking दिल्ली से दोस्त की शादी में आये दिल्ली के युवक कि बागेश्वर नदी में डूबने से मौत

दिल्ली से बागेश्वर बिलौना अपने दोस्त कि शादी में शामिल होने आये,एक युवक कि सरयू नदि में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी है, नदि के गहरे तालाब में डूबे दिल्ली निवासी युवक का शव निकालने के लिए दिन भर फायर और एसडीआर एफ द्वारा अभियान चलाने के बाबजूद भी शव निकालने में पुलिस को सफलता नही मिल पायी,युवक के शव कि तलाश के लिए नैनीताल जिले से गोताखोरों कि टीम बुलाई जायेगी, बताया जा रहा है, कि बालौना निवासी सुरेश चन्द्र के बेटे पंकज कि शादी मे शामिल होने के लिए दिल्ली से उसके 04 दोस्त बिलोना आये थे, सुबह नाश्ता करने के उपरांत 04 दोस्त सरयू नदि में नहाने के लिए चले गये, जिसमें से 25 वर्षीय प्रिन्स पाल पुत्र विरेंद्र पाल निवासी सराय रोहिल्ला दिल्ली कि डूब जाने से मौत हो गयी, प्रिन्स के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन व गहरे तालाब में डूबता चला गया,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें