Breking उत्तराखंड में यहाँ हुआ सड़क हादसा 14 लोग घायल 6 को किया गंभीर हायर सैंटर किया रैफर

ख़बर शेयर करें -

श्री रेणुका जी-सतौन सड़क मार्ग पर मानल से करीब एक किलोमीटर आगे रविवार दोपहर बाद एक पिकअप जीपी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद करीब आधा दर्जन घायलों को हायर सैंटर रैफर किया गया है।

 

 

 

 

 

 

सभी लोग उत्तराखंड के रहने वाले हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून से श्रद्धालु हरिद्वार से मां की मूर्ति लेकर उसकी स्थापना करने के लिए श्री रेणुका जी में मां की ज्योति लेकर आए थे। सभी लोग (यूके 07सीडी-0898) नंबर की पिकअप जीप में सवार होकर वापस देहरादून लौट रहे थे। इसी बीच सतौन सड़क मार्ग पर मानल से एक किलोमीटर आगे यह पिकअप जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि पिकअप में 15 लोग सवार थे, जिनमें से 14 घायल हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  एक जून को अल्मोड़ा और सभी विकासखण्डों में एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन, जाने पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी

 

 

 

 

 

 

घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया।घायलों में अंजली पुत्री जयपाल (20), विक्रम सिंह पुत्र स्व. खजान सिंह (40), रिजुल खन्ना पुत्र विक्रम सिंह (13) सभी तीनों निवासी गांव थान तहसील विकासनगर जिला देहरादून, नवीन धीमान पुत्र सूरत धीमान (28), राजन पुत्र रमेश (22) दोनों निवासी गांव चडोगी तहसील नैनबाग जिला टिहरी उत्तराखंड, पप्पू धीमान पुत्र माधो धीमान (45), जगत लाल पुत्र माधो राम निवासी गांव बुराड़ी, अमन पुत्र इंद्र सिंह (17) निवासी गांव मिशरास तहसील विकासनगर, राजपाल पुत्र प्रेम सिंह (40), गडवीर सिंह पुत्र सबल सिंह (50) दोनों निवासी गांव नवाबगढ़, सोवन दास पुत्र ज्ञान दास (70) निवासी गांव जयढार, तहसील नैनबाग, जसवीर पुत्र दिलदास (29) निवासी गांव डकरोल तहसील नैनबाग, दर्शन पुत्र किशन (20) निवासी बिधोली तहसील विकासनगर, सूरज पुत्र जगदीश (18) निवासी बिधोली तहसील विकासनगर शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  Breking यात्रा को लेकर सीएम धामी की यात्रियों से है ये अपील

 

 

 

 

इनमें से करीब आधा दर्जन घायलों को हायर सैंटर रैफर किया गया है। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में तैनात डाॅ. तुषार ने बताया कि पिकअप पलटने के कारण इस हादसे में 14 से 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सैंटर रैफर किया गया है। वहीं पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments