देहरादून नया शिक्षा सत्र अप्रैल से होगा लागू दस हजार छात्रों को मिलेंगी मुफ्त किताबें

नया शिक्षा सत्र 2023–24 अप्रैल से शुरू हो रहा है.. ऐसे में 2 माह के भीतर 10 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को मुफ्त किताबें पहुंचाना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती बना हुआ नजर आ रहा है। शिक्षा विभाग में भले ही शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के दावे किए जाते हो … लेकिन इक्का-दुक्का सालों को छोड़ दिया जाय तो …. राज्य गठन के बाद से ही बच्चों को तय समय पर मुफ्त किताबें तक नहीं मिल पा रही है ।
नया शिक्षा सत्र शुरू होने को बहुत कम समय बचा है .. इसके बावजूद अधिकारी कि इस मामले में हीला हवाली करते हुए नजर आ रहे हैं । शिक्षा विभाग की ओर से किताबों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है … नए शिक्षा सत्र से पहले विभाग को सरकारी और अशासकीय स्कूलों के कक्षा एक से कक्षा 12th के समस्त 10 लाख 42 हजार छात्र छात्राओं को मुफ्त किताबें दी जानी है।
विभाग की इसी चुनौती पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को समय पर पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा … इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.. शासन स्तर पर देरी की वजह से इस बार टेंडर प्रक्रिया थोड़ी विलंब से शुरू हुई है…. लेकिन विभाग तय समय पर छात्रों को किताबें उपलब्ध कराने का काम करेगा… जिससे पठन-पाठन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो।
आपको बता देंगे शिक्षा विभाग में इस बार कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त छात्रों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराने का काम होना है …..इसके अलावा वित्तविहीन मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में भी कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों के लिए एनसीईआरटी और एससीईआरटी हिंदी व अंग्रेजी माध्यम की किताबें व सशुल्क खुले बाजार में उपलब्ध करानी है… ऐसे में अब किताबें अगर तय समय पर नहीं छप पाएगी- तो फिर छात्रों को वह किताबे कैसे मिल पाएगी।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें