धर्मनगरी अयोध्या में दीपोत्सव आज, 24 लाख 60 हजार दीये जलाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड

0
ख़बर शेयर करें -

आज शनिवार को दीपोत्सव में 21 लाख दीप केवल राम की पैड़ी पर जलाने की तैयारी है जोकि एक विश्व रिकॉर्ड भी साबित होगा। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 3 लाख 60 हजार दिये अतिरिक्त भी जलाएं जाएंगे ताकि दीपमाला अनवरत रहे।

🔹करीब 80 लाख रुपये खर्च 

शनिवार को शाम होते ही जैसे ही रामलला के दरबार में पहला दीप जलेगा, पूरी अयोध्या जगमग हो उठेगी। भगवान श्रीराम पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पधारेंगे। सीएम योगी व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद सीएम योगी वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इस आयोजन का साक्षी बनने के लिए रामकथा पार्क में करीब पांच हजार अतिथि मौजूद रहेंगे। इस बार सरयू पुल पर ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी 20 मिनट तक होगी। इस पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

🔹दरों-दीवारों पर रामकथा को चित्रित किया

मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथि सरयू तट से आतिशबाजी निहारेंगे। अगर रामनगरी के निवासियों के उल्लास की बात करें तो लंका विजय के बाद श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी में उन्होंने उसी तर्ज पर अपने घरों को सजाया है जैसा त्रेता युग में सजावट की गई थी। घरों व दुकानों की दरों-दीवारों पर रामकथा व शुभता के प्रतीकों को चित्रित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:फायर स्टेशन रानीखेत ने होटलों का किया फायर रिस्क निरीक्षण,अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारियां देकर प्रबंधकों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

🔹रामनगरी आज फिर रचेगी इतिहास

हनुमान जयंती के मौके पर रामनगरी शनिवार को फिर से इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। राम की पैड़ी के 51 घाटों पर दीपमालिकाएं सज गई हैं। 24.60 लाख दीये बिछाए जा चुके हैं। 

 

शुक्रवार की देर शाम तक दीयों की गणना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड की टीम करने में जुटी रही। शनिवार सुबह से दीपों में तेल व बाती डालने की प्रक्रिया शुरू होगी। शाम को सभी घाटों पर दीप जलाए जाएंगे। अवध विश्वविद्यालय के युवा फिर इतिहास रचेंगे। इसको लेकर वालंटियर्स में गजब का उत्साह दिख रहा है।

🔹सोने का मुकुट धारण कर दर्शन देंगे रामलला

दीपोत्सव के दिन रामलला को खास पोशाक पहनाई जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि नीले रंग की रेशमी पोशाक बनवाई गई, जिसे शनिवार को रामलला व चारों भाईयों को धारण कराया जाएगा। साथ ही सोने की मुकुट भी धारण कराया जाएगा, अन्य आभूषणों से उनका श्रृंगार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ आयोजित की जागरूकता गोष्ठी

🔹ये हैं दीपोत्सव के आकर्षण

🔹21 लाख दीये जलाने का बन सकता रिकाॅर्ड

🔹25,000 स्वयंसेवकों ने 51 घाटों पर बिछाए 24़ 60 लाख दीये

🔹84 कोस के 44 मंदिरों में जलेंगे 07 लाख दीये

🔹रामजन्मभूमि में जलेंगे 1़ 50 लाख दीये

🔹राम की पैड़ी पर 200 फीट लंबे स्क्रीन पर लाइड एंड साउंड शो

🔹राम की पैड़ी पर लेजर शो की रामकथा

🔹रामकथा के प्रसंगों पर 11 रथों पर भव्य झांकी

🔹रामकथा आधारित 15 प्रवेश द्वार

🔹लाइटिंग युक्त 25 प्रवेश द्वार

🔹चार देशों की रामलीला का मंचन

🔹25 राज्यों के 2500 लोक कलाकारों की प्रस्तुति

🔹पुराने सरयू पुल पर ग्रीन आतिशबाजी

52 देशों के राजदूत शामिल होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *