पिता के साथ स्कूटी मे जा रही युवती की सड़क दुर्घटना मे मौत

ख़बर शेयर करें -

अपने पिता के साथ स्कूटी में सवार होकर जा रही युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती परीक्षा देने जा रही थी तभी स्कूटी टायर फटने के दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें युवती की मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के संजय नगर-2 निवासी ऑनरी कैप्टन लक्ष्मण सिंह ठाकुरी की 25 वर्षीया पुत्री की सड़क दुर्घटना में मृत्य हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये।बताया जा रहा है  कि बिंदुखत्ता निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन लक्ष्मण सिंह ठाकुरी अपनी पुत्री कुमारी रेनू उम्र 25 वर्ष को एक सप्ताह पूर्व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में हो रही एक परीक्षा में शामिल करने के लिए स्कूटी से लालकुआं की ओर को जा रहे थे कि हनुमान मंदिर के समीप उनकी स्कूटी का टायर अचानक फट गया और स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क में रगड़ती हुई  काफी दूर तक चली गई, इस दौरान जहां लक्ष्मण सिंह घायल हो गए, वहीं स्कूटी के पीछे बैठी उनकी बेटी रेनू के सिर में चोट आ जाने के कारण वो बेहोश हो गई, जिसे पहले हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  उसके बाद बरेली भोजीपुरा के राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रेनू ने दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र संकाय विभाग में शिक्षण शास्त्र और पाठ योजना विषय पर दो दिवसीय वर्कशॉप का हुआ आगाज

बता दें कि लक्ष्मण सिंह के एक पुत्र जबकि तीन पुत्रियां हैं जिसमें सबसे छोटी रेनू थी, परिवार में रेनू के अलावा सभी विवाहित हैं।रेनू के निधन से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments