Big Breking आकाशीय बिजली इतनी तेज गिरी की मकान की छत व दीवार में आ गयी दरारें

ख़बर शेयर करें -

लक्सर के कंकर खाता गांव में संतराम सैनी पुत्र रिढवा के मकान पर आज आकाशीय बिजली मकान की छत पर गिरी। मकान की छत का एक छोटा सा हिस्सा टूट कर मकान में बैठे संतराम के बेटे की गर्दन पर जा गिरा। जिससे संतराम का बेटा सौरभ घायल हो गया पास में बैठी उसकी बेटी सोनम भी बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking बीजेपी ने त्रिवेंद्र रावत को यूपी में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

 

 

आकाशीय बिजली गिरने से मकान में लगी बिजली फिटिंग उखड़ गई और पानी के टैंक की फिटिंग भी टूट गई। घर में लगे बिजली के उपकरण खराब हो गए और मकान की छत व दीवार में दरार आ गई। जिससे आकाशीय बिजली गिरने से घर के सभी सदस्य भयभीत हो गए। संतराम ने बताया कि वह अपने घर में बैठे खाना खा रहे थे कि अचानक गरजाहट के साथ आकाशीय बिजली मकान की छत पर गिर गई। छत के नीचे के हिस्से से छोटा सा टुकड़ा टूट कर मेरे बेटे की गर्दन पर गिरा जिससे उसे चोट आ गई। तेज आवाज के कारण मेरी बेटी सोनम भी बेहोश हो गई घर में रखा सामान बिखर गया। बिजली के उपकरण खराब हो गए जिससे मेरा काफी नुकसान हुआ है, जिसका अभी तक मेरे द्वारा आकलन नहीं किया गया है।

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments