सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा में नन्हे बच्चों की देखें लाइव होली

होली के इस त्यौहार में जहाँ महिला व पुरुष पूरे शबाब में है वहीं अल्मोड़ा के नन्हें बच्चों की इस होली ने दर्शकों का मन मोह लिया है बताते चलें कि अल्मोड़ा नगर में जहाँ महिला व पुरुषों के होली गायन चल रहे हैं
वहीं इन नन्हे बच्चों द्वारा अल्मोड़ा नगर में टोली बनाकर होली नृत्य किया जा रहा है जो अपनी संस्कृति को बचाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं बच्चों का कहना है कि वो नगर के हर मोहल्ले में जाकर गायन कर रहे हैं और इसके साथ होली का चंदा भी ले रहे हैं जिसका वो होली के टीके के दिन हलवा व आलू के गुटके बनाकर प्रसाद रूप में बाटँगे
बाइट भास्कर होलियार बालक










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें