Uttarakhand News:कार्बेट में पर्यटकों के लिए आज से खुल जायेगा नाइट स्टे, बिजरानी व गिरिजा देवी पर्यटन जोन, 30 जून से था बंद
कार्बेट पार्क का बिजरानी व गिरिजा पर्यटन जोन रविवार से पर्यटकों के लिए साढ़े तीन महीने बाद खुल जाएगा। 30 जून से यह दोनों जोन बंद थे। रविवार सुबह पर्यटकों का मुंह मीठा कराकर उन्हें डे सफारी के लिए भेजा जाएगा।
🔹28 नवंबर के बाद सफारी के लिए शुरू होगी बुकिंग
बिजरानी व गिरिजा पर्यटन जोन के लिए पांच अक्टूबर से नई वेबसाइट के जरिए पर्यटकों ने बुकिंग कराई थी। 27 नवंबर तक आने वाले पर्यटकों के लिए अभी वेबसाइट बुकिंग करने के लिए खुली है। 28 नवंबर के बाद सफारी के लिए बुकिंग कुछ दिन पहले खोली जाएगी। बता दें कि हर साल 30 जून से बिजरानी, गिरिजा पर्यटन जोन को मानसून सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया जाता है।
🔹सफारी के लिए 30-30 जिप्सी चलेंगी
मानसून सीजन में सफारी के अधिकतर रूट क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। केवल ढेला व झिरना पर्यटन जोन ही डे सफारी के लिए खुला था। कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) निदेशक धीरज पांडे ने दोनों जोन का निरीक्षण कर सफारी के लिए तैयारियां व सफारी रूट भी देखे। पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि दोनों जोन में रविवार से सफारी के लिए 30-30 जिप्सी चलेंगी।
🔹सीतावनी व कार्बेट फाल में एक नवंबर से प्रवेश
रामनगर वन प्रभाग के प्रसिद्ध सीतावनी पर्यटन जोन में जंगल सफारी व कार्बेट फाल में घूमने के लिए पर्यटकों को कुछ दिन इंतजार करना होगा। डीएफओ दिगांत नायक ने बताया कि दोनों स्थल को पर्यटकों के लिए एक नवंबर से ही खोले जाएंगे।
🔹नाइट स्टे के लिए बुकिंग 16 से होगी
कार्बेट पार्क में पर्यटक 15 नवंबर से नाइट स्टे कर सकेंगे। ढिकाला, बिजरानी, ढेला, झिरना जोन में नाइट स्टे के लिए आनलाइन एडवांस बुकिंग 16 नवंबर से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 30 नवंबर तक के लिए ही नाइट स्टे की बुकिंग उपलब्ध रहेगी।