अपना हक ले के रहेंगे:- समायोजित पदोन्नत शिक्षकों का शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी
समायोजित पदोन्नत शिक्षकों का शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा 14 वर्ष से चयन प्रोन्नत वेतनमान को लटकाए रखने से नाराज़ शिक्षकों ने राजकीय एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षक संघर्ष मंच उत्तराखंड के बैनर तले आन्दोलन शुरू कर दिया है
ज्ञात रहे वर्ष 2009 से बेसिक शिक्षा से एल टी समायोजित कर दिया गया और अधिकारियों ने कहा कि आपके हितलाभ प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा,उसी क्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत कर दिया, 2014 से बेसिक शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान बंद कर दिया तब से आज तक मामला न्यायालय वाद बन गया और जो शिक्षक कोर्ट से लाते जा रहें हैं उनको चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जा रहा है।
इधर राजकीय एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षक संघर्ष मंच उत्तराखंड से जुड़े शिक्षकों ने आशा व्यक्त की है चयन प्रोन्नत वेतनमान का शासनादेश अतिशीघ्र जारी किया जाय। प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया ने कहा कि चयन प्रोन्नत वेतनमान के बगैर धरना स्थल से नहीं हटेंगे आज धरने पर रुद्रप्रयाग से अध्यक्ष आर एस भण्डारी ,हरीश गैरोला, हर्षवर्धन शुक्ला,टीपी सजवाण,आर पी बिष्ट, शान्ति भंडारी बीना डिमरी राजेश्वरी रावत, रामचन्द्र चमोला दिग्गपाल सिंह रावत,,
दिगम्बर फुलोरिया प्रदेश अध्यक्ष राजकीय एल टी समायोजित पदोन्नत शिक्षक संघर्ष मंच उत्तराखंड