मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित श्री राम कथा में प्रतिभाग करते हुए कथा व्यास पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित श्री राम कथा में प्रतिभाग करते हुए कथा व्यास पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

•महाराज जी के मुखारबिंद से कथा का वर्णन दार्शनिक एवं अतुलनीय 

उन्होंने कहा कि स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी के मुखारबिंद से कथा का वर्णन दार्शनिक एवं अतुलनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का पावन जीवन चरित्र समूची मानवता के लिए दिग्दर्शन है, प्रेरणा एवं प्रकाश है। स्वामी जी धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान के माध्यम से दीन दुखियों, दिव्यांगों एवं विद्यार्थियों की सेवा करने के साथ शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि का मूल स्वरूप बना रहे, इसके लिए राज्य में समान नागरिक संहिता हमारे राज्य की जरूरत थी। जिसके लिए कमेटी का गठन किया गया, कमेटी द्वारा जून तक इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया जायेगा। इसके पश्चात राज्य में इसे लागू किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा संकाय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन,दर्जनों शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों का वाचन कर महिला सशक्तिकरण पर दृष्टि डाली

•इस अवसर पर उपस्थित रहे 

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, मेयर  सुनील उनियाल गामा आदि उपस्थित थे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments