मुख्यमंत्री की विधानसभा में 11 राज्यों की महिला आजीविका का सरस मेला मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारम्भ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर पहुंचे इस दौरे पर मंत्री रेखा आर्य भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रही, मुख्यमंत्री कार द्वारा टनकपुर के श्री बांके बिहारी खाटू श्याम मंदिर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम खाटू श्याम बाबा के मंदिर में माथा टेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने टनकपुर से राजस्थान के श्री खाटू श्याम मंदिर यात्रा के लिए बस सेवा का पूर्ण विधि विधान से पूजा पाठ कर शुभारंभ किया जिसके बाद मुख्यमंत्री टनकपुर मैं आयोजित हो रहे आजीविका सरस मेला स्थल पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया ज्ञात हो कि चंपावत के टनकपुर में आयोजित हो रहे इस आजीविका सरस मेले में देशभर से 11 राज्यों ने अपने स्थानीय एवं सांस्कृतिक उत्पादों के साथ प्रतिभाग किया है कार्यक्रम में 200 स्टॉल लगे हैं ।