शादी का झांसा देकर नाबालिग काे भगाकर ले गया, युवक गिरफ्तार

नाबालिक को शादी का झांसा एवं बहला-फुसलाकर ले जाने और शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कार जेल भेज दिया।
जाने मामला
शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की को भगाकर अपने घर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने अपहरण व रेप के केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घटना दिनेशपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनेशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कालीनगर गांव में यहां एक व्यक्ति ने थाने में अपनी नाबालिक बेटी की गुमशुदगी आज से 14 दिन पहले पुलिस के समक्ष तहरीर दी थी।पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सूचना पर छानबीन करते हुए लड़की को एक युवक के साथ रामपुर से बरामद किया।आरोपी कालीनगर गांव का ही निवासी है और पहले से ही शादीशुदा है।
वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर पीड़िता के बयान पर कार्रवाई करते हुए पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने कहा है कि नाबालिक लड़की के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभियुक्तों को पोस्को एक्ट के तहत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें