Breking News जब पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची ज्वेलरी शॉप तो दबोचा चोरी गैंग

हरिद्वार में पुलिस ने ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप पर चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने बीते सप्ताह कनखल थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। खोजबीन के बाद पुलिस ने गाजियाबाद के रहने वाले साजिद, नाजिम और मंसूर नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी महिलाएं अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गिरोह पश्चिमी यूपी में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और हरिद्वार में दूसरी दुकानों को निशाना बनाने की फिराक में था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें