अगर बिजनेस करना चाहते हैं तो पहुंचिए स्वावलंबन कनेक्ट केन्द्र, उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए अल्मोड़ा में खुला स्वावलंबन केन्द्र

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा । सिडबी और  एक्सेस लाइवलीहुड्स द्वारा प्रोमोटेड माइक्रो-इनक्यूबेटर सेंटर  (एस सी के) केंद्र सिजवाली  काम्प्लेक्स धारानौला  में  लॉन्च किया गया। जिसका शुभारंभ मंगलवार को  जिलासाहकारी बैंक प्रतिनिधि स्नेहा बिष्ट,ग्रामीण बैंक से हिम्मत सिंह नेगी जिला उद्योग केंद्र से दीपक कुमार,मनोज कुमार,एक्सेस लाइवलीहुड्स टीम के जेड ओ कुशाग्र पांडे एवम हिम्मत सिंह रौतेला एस सी के हेमा सिजवाली द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, एक्सेस लाइवलीहुड्स टीम भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही । 

उत्तराखंड में,7 में से 5 एससीके लॉन्च किए गए हैं। शेष अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किए जाएंगे। जिस क्षेत्र में केंद्र सरकार ने एससीके को लॉन्च किया है। जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए सबसे पहले 100 महिलाओं का चयन किया जाएगा और ट्रेनिंग की व्यस्था करवा कर स्वरोजगार बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही बैंक से आर्थिक लिंक के लिए भी  सहायता  प्रदान करी जाएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  रचनात्मक सोच को परिलक्षित करने वाला हो शिक्षण का समावेशी मॉडल : प्रो विजयारानी ढ़ोंडियाल

स्टेट प्रोजेक्ट मैनजर ने बताया कि सिडबी द्वारा शुरू किया गया स्वावलंबन मिशन के तहत उद्यम निर्माण में संभावित उद्यमियों की मदद करना और उसके समर्थन के लिए स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र (एससीके) स्थापित करना हैं। योजना के पहले  हिस्से के रूप में सिडबी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में 100 एससीके लॉन्च करने के लिए हैदराबाद स्थित सामाजिक उद्यमी के समूह एक्सेस लाइवलीहुड्स के साथ साझेदारी की है। 

आज  अल्मोड़ा में एक स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र लॉन्च किया गया। यह अल्मोड़ा में उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने, उन्हें निवेश से जोड़ने और उद्यम विकसित करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने में मदद करेगा। SCK माइक्रो-इनक्यूबेटर हैं जो उद्यम को बढ़ावा देने के लिए एक डिजिटल दृष्टिकोण अपनाते हैं। संभावित उद्यमियों का समर्थन करने के उद्देश्य से, एससीके इच्छुक उद्यमियों को जागरूकता, मैपिंग गैप्स, स्किल कनेक्ट, प्री-हैंडहोल्डिंग सपोर्ट, स्थानीय प्रोजेक्ट प्रोफाइल बनाने, क्रेडिट कनेक्ट और पोस्ट-हैंडहोल्डिंग सपोर्ट जैसे मार्केट कनेक्ट के माध्यम से जॉब क्रिएटर बनने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। SCK  अपनी व्यावसायिक योजनाओं को मजबूत करने, कौशल प्रशिक्षण और ऋण आवश्यकताओं तक पहुँचने में भी मदद कर रहे हैं। SCKs राज्य जिला स्थानीय प्रशासन, बैंकों आदि के साथ मिलकर काम करते हैं। परियोजना के पहले चरण के रूप में, पांच राज्यों में 100 स्वावलंबन कनेक्ट केंद्रों की पहचान और स्थापना की गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  विधिक साक्षरता और जागरुकता शिविर में चलाया गया साइबर क्राइम का वृहद जागरुकता सेशन, साइबर ठगों से बचने के लिए दी जानकारी

कार्यक्रम में मीरा बिष्ट,सीमा बेदी,गीता सिराड़ी,विमला रावत,बबली नेगी,हेमा नेगी,हंसा मर्तोलिया,मंजू जोशी,भावना बिष्ट,कविता,हेमा नेगी,भारती अधिकारी,जया पंत,मनीषा,मधु तिलाड़ा,वर्षा बाल्मिकी,रीना बिष्ट,सुनीता बिष्ट,पिंकी मेहता,रीना बाल्मिकी,संगीता बिष्ट, रेनू बिष्ट,गरिमा यदुवंशी सहित अनेकों महिलाए एवम लोग मौजूद रहे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments