Pithoragarh News :लॉकअप से भागी नेपाली यूवती

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ से मामला सामने आया है चरस मामले में   गिरफ्तार नेपाली युवती रस्सी लगाकर लॉकअप से भाग निकली घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. 

💠जिसके बाद पुलिस ने लड़की की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम के दो रंग: पहाड़ों में चटक धूप से बढ़ा पारा, मैदानों में कोहरे का 'येलो अलर्ट'

💠यहां पुलिस ने जिले के सभी बॉर्डराें में खोजबीन शुरु कर दी है ।